फतेहपुर Live : 5000 पार हो गए जनपद में कोरोना संक्रमित
फतेहपुर। कोरोना संक्रमण खतरे की घंटी बजा रहा है। तेजी से बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या से हालात बेहद खराब होते जा रहे हैं। शनिवार को 256 सैंपल की मिली रिपोर्ट में 96 नए केस सामने आए हैं। इन मामलों के साथ जिले में कोरोना से बीमार होने वालों की तादाद 5000 का आंकड़ा पार कर गई है। एक्टिव केस 935 हैं।
जिले में अब तक एक लाख 38 हजार 914 सैंपल लिए गए हैं। जिसमें एक लाख 33 हजार 611 की रिपोर्ट मिल चुकी है। शनिवार को सामने आए 96 नए मामलों के साथ अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5116 हो गई है। लगातार संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग की परेशानियां बढ़ गई हैं क्योंकि उसके ज्यादातर लोग वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में लगे हुए हैं।
जिस तेजी से संक्रमण हावी हो रहा है उससे प्रशासन के सामने भी चुनौतियां बढ़ती जा रही हैं। डीएम अपूर्व दुबे ने बताया कि अब तक 3415 लोग ठीक हो चुके हैं। 655 मरीज खुद को होम आइसोलेट किए हुए हैं। मौजूदा वक्त जिले में एक्टिव केस 935 हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
Write टिप्पणियाँ