11 जन॰ 2021

Fatehpur Live : 25 करोड़ की लागत से बनेगी नेशनल हाईवे के नउवाबाग मोड से राधानगर पुलिस चौकी तक (जेल रोड बाईपास) की सड़क

Fatehpur Live : 25 करोड़ की लागत से बनेगी नेशनल हाईवे के नउवाबाग मोड से राधानगर पुलिस चौकी तक (जेल रोड बाईपास) की सड़क



फतेहपुर: नेशनल हाईवे के नउवाबाग मोड से राधानगर पुलिस चौकी तक (जेल रोड बाईपास) की सड़क पिछड़े डेढ़ दशक से खस्ताहाल है। सड़क के आठ प्वाइंटों में दो-दो फिट के गड्ढे हैं जहां आए दिन वाहन फंस जाते हैं। तीन साल से इसके निर्माण की मांग तेज है। कई बार धरना प्रदर्शन और आंदोलन भी हो चुके हैं। अब इस मार्ग के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर शासन की ईएफसी (ई-फाइनेंस कमेटी) टीम ने इसके निर्माण को मंजूरी दे दी है।


शहर की लाइफ लाइन सड़क के रूप में प्रयोग होने वाले इस बाईपास से मुख्य आवागमन बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, मध्य प्रदेश की तरफ जाने और उपरोक्त जगहों से आने वाले वाहन मुख्यालय होकर लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर के लिए जाते हैं। इस सड़क की उपयोगिता इस लिए और बढ़ी, क्योंकि नये बाईपास कांधी-कोराई में वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित है। 


जिला प्रशासन ने इसके निर्माण के लिए वर्ष 2020 में प्रस्ताव भेजा था। पहले इस प्रस्ताव को अधीक्षण अभियंता, इसके बाद मुख्य अभियंता और बाद में पीडब्लूडी मुख्यालय लखनऊ ने हरी झंडी दी थी। हर जगह से पास होने के बाद बीते दिन प्रस्ताव को शासन की ई-एफसी कमेटी के समक्ष वित्तीय सहमति के लिए रखा गया था। शासन की ईएफसी कमेटी ने इसे अलग-अलग दो भागों में पूर्ण कराने की सहमति प्रदान की है। यह सूचना जिले में पहुंचते ही लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी है।


■ जेल रोड बाईपास का पहला भाग
● नउवाबाग मोड़ से जयरामनगर चौराहे तक
● कुल दूरी - 4.7 किलोमीटर
● निर्माण लागत - 11.96 करोड
● सीसी प्वाइंट-अग्रसेन तिराहा, महर्षि मोड़, जेल के पास, तहसील के सामने, डीएम आवास के पास कुल 800 मीटर सीसी निर्माण शेष भाग में तारकोल वाली सड़क
● सड़क के दोनों पटरियों में नाले का निर्माण व डक्ट (तारों के लिए सर्विस लेन)
● निर्माण के लिए स्त्रोत- स्टेट हाईवे मार्ग


■ जेल रोड का दूसरा भाग
● जयराम नगर चौराहे से कटका मोड़ तक
● कुल दूरी- 7.50 किलोमीटर
● निर्माण लागत- 13 करोड़
● सीसी प्वाइंट: खंभापुर मोड़, राधानगर चौकी व अंडरपास के समीप कुल 2200 मीटर
● सड़क के दोनों पटरियों में नाले का निर्माण व डक्ट (तारों के लिए सर्विस लेन)
● निर्माण के लिए स्त्रोत- ओडीआर (अन्य, जिला मार्ग मद)



क्या बोले जिम्मेदार

जेल रोड बाईपास के लिए जो प्रस्ताव शासन भेजा गया था, उसे ईएफसी में मंजूरी मिल गयी है। उम्मीद है कि जल्द ही इसका जीओ जारी होगा, जीओ जारी होने के बाद इसका निर्माण कराया जाएगा। -अपूर्वा दुबे डीएम 

जेल रोड खस्ताहाल है, इस सड़क पर ट्रैफिक का मुख्य दबाव है। मौरंग व गिट्टी लदे वाहन इसी मार्ग से गुजरते हैं। धन अवमुक्त होने के साथ जल्द ही इसका निर्माण होगा। -ज्वाला प्रसाद, एई पीडब्लूडी

कोई टिप्पणी नहीं:
Write टिप्पणियाँ