फतेहपुर Live : पं० दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय खासमऊ खागा में कक्षा 11 के छात्रों के प्रवेश के लिए करें आवेदन
फतेहपुर Live । पं० दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय खासमऊ खागा में 40 छात्रो के प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
यह जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी के0 एस0 मिश्र ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित पं० दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्वति विद्यालय, खासमऊ खागा फतेहपुर में शिक्षण सत्र 2020-21 हेतु कक्षा- 11 की मानविकी/ कला वर्ग (हिन्दी, अंग्रेजी, इतिहास, नागरिक शास्त्र एवं अर्थशास्त्र) विषयो के साथ स्वीकृत क्षमता/रिक्त सीटों पर विभाग द्वारा सामन्य वर्ग शहरी-01 एवं ग्रामीण क्षेत्र -05, पिछड़ा वर्ग शहरी क्षेत्र-05 एवं ग्रामीण क्षेत्र-08 एवम अनुसूचित जाति के शहरी क्षेत्र -04, एवं ग्रामीण क्षेत्र-20 कुल 40 सीट पर निर्धारित व्यवस्थानुसार प्रवेश दिया जाएगा।
छात्रो का चयन आरक्षित मेरिट के आधार पर किया जाना है. इच्छुक छात्र आवेदन पत्र पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्वति विद्यालय, खासमऊ खागा, फतेहपुर से किसी भी कार्यदिवस में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच निःशुल्क निर्धारित तिथि तक आवेदन पत्र प्राप्त कर भर कर जमा कर सकते है। आवेदन पत्रों के साथ हाईस्कूल के अंकपत्र की प्रति लगाना अनिवार्य है.
कोई टिप्पणी नहीं:
Write टिप्पणियाँ