फतेहपुर Live : वरिष्ठ फतेहपुरी शायर जफर इकबाल को उर्दू साहित्य में साहित्यिक योगदान के लिए मिला एक लाख का साहित्य पुरस्कार
उर्दू गजल के क्षेत्र में में महत्वपूर्ण मकाम रखने वाले फतेहपुरी उस्ताद शायर जफर इकबाल जफर को उत्तर प्रदेश उर्दू एकेडमी की ओर से मजमुई अदबी खिदमात बराए उर्दू गजल यानी संपूर्ण साहित्यिक सेवा के लिए एक लाख रुपए का पुरस्कार दिया गया है।
शायर जफर इकबाल जफर
मालूम हो कि उनके नाम की घोषणा माह सितंबर 2019 को पहले शासन द्वारा की गई थी। कोविड कोरोना के चलते बदली स्थितियों में गुरुवार को उनके बैंक खाते में नकद धनराशि के साथ डाक द्वारा प्रशस्ति-पत्र भी भेजा गया है।
हाल ही में उनका नया गजल संग्रह नुमूदे सब्ज प्रकाशित हो चुका है। यह सूचना उत्तर प्रदेश उर्दू अकैडमी की ओर से जारी विगत में दी गई है। इस उपलब्धि के लिए हिंदी एवं उर्दू के रचनाकारों एवं शुभचिन्तकों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
Write टिप्पणियाँ