फतेहपुर : कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जिलाधिकारी ने की जनसामान्य से अपील, देखें क्लिक करके।
आज दिनांक 21.03.2020 को मध्यान्ह 12.00 बजे कैम्प कार्यालय में नोबल करोना वाइरस के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी महोदय, पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी नगर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, फतेहपुर के प्रतिनिधि एवं सभी धर्मो के गुरूओं एवं सम्मानित नागरिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
पीस कमेटी की बैठक में उपस्थित धर्मगुरूओं एवं सम्मानित नागरिकों द्वारा जनमानस से वर्तमान परिस्थिति में नोवल करोना वाइरस के संक्रमण फैलने से रोकने के सम्बन्ध में निम्नानुसार अपील की गयी :
● आगामी नवरात्रि पर्व में धार्मिक आयोजनों को एकान्त में अपने घरों पर ही करें ताकि धार्मिक स्थलों पर भीड़ एकत्रित न हो।
● धार्मिक स्थलों (मन्दिर, मस्जिदों, गिरजा घरों आदि) पर सामूहिक रूप से एकत्रित न हो एवं सामाजिक दूरी बनाये रखें।
● नमाज, पूजा आदि एकान्त में अपने घरों पर ही करें।
● दुकानों/प्रतिष्ठानों एवं अपने घरों को नियमित रूप से ब्लीचिंग पाउडर का घोल ( 10लीटर पानी में तीन चम्मच पाउडर डाल कर बनाये) से साफ-सफाई रखें।
● दुकानों एवं प्रतिष्ठानों में हाथ धोने हेतु साबुन व पानी की व्यवस्था करें।
● अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों के आस-पास साफ सफाई रखे।
● कोई भ्रामक अफवाहे न फैलाये।
कोई टिप्पणी नहीं:
Write टिप्पणियाँ