☀ समर्थकों में सपा में जाने की चर्चा
बुधवार को बसपा से इस्तीफे के बाद पूर्वमंत्री इनके समर्थकों का कहना था कि पूर्वमंत्री का सपा में जाना तय हो गया। कहा कि इसका निर्णय समय आने पर लिया जाएगा।
FatehpurLive.com , फतेहपुर : बसपा से जिले की अयाह-शाह सीट से लगातार चार मर्तबा विधानसभा क्षेत्र का चुनाव जीतने वाले विधायक पूर्वमंत्री अयोध्या प्रसाद पाल ने पार्टी से बुधवार को इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस्तीफा बसपा सुप्रीमो मायावती को भेज दिया है।
पूर्वमंत्री ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि वे जल्द ही समाज के लोगों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद किस दल से चुनाव लड़ेंगे या नहीं, इसका निर्णय लेंगे। बताते चलें कि बसपा में मंत्री रहे पाल का टिकट इस बार उनके निर्वाचन क्षेत्र अयाह-शाह से काट दिया है और इनके स्थान पर जिला पंचायत सदस्य भोलेपाल को प्रत्याशी घोषित किया है। इस निर्णय से पूर्वमंत्री एवं उनके समर्थक काफी आहत थे।
सूत्र बताते है कि पूर्वमंत्री बसपा विधायक का टिकट कटवाने में पार्टी के ही कुछ लोगों की विशेष भूमिका रही है। ललौली थाना क्षेत्र में बहुआ के एक प्रभावशाली क्षत्रिय द्वारा दलित की हत्या का मामला भी रहा है। सुप्रीमों को गलत सूचना देने पर पहले तो पूर्व विधायक मुरलीधर गौतम एवं खागा सीट में बसपा प्रत्याशी सुनील गौतम को हटाया गया था, लेकिन जब इन लोगों ने बसपा सुप्रीमो को सही जानकारी दी तो पूर्वमंत्री के खिलाफ उलटी गिनती शुरू हो गई थी और अभी तक इनके खिलाफ बसपा सुप्रीमो की नजर तिरछी हो गई थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
Write टिप्पणियाँ