17 सित॰ 2016

किसान मेले में लगेंगे योजनाओं के स्टॉल, कृषि विभाग कर रहा आयोजन

 

FatehpurLive.com , फतेहपुर : किसानों को जागरुक करने के लिए कृषि विभाग मेले का आयोजन करने जा रहा है। विभाग द्वारा ब्लाकवार मेलों का आयोजन करके उनमें किसानों को विभागवार योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। मेले में विभाग अपने-अपने स्टाल लगाकर किसानों को सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी से अवगत कराएंगें और उन्हें योजनाओं से लाभांवित करेंगे। 


 


कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरुकता कार्यक्रम के तहत ब्लाक स्तरीय कृषि निवेश मेलों का आयोजन किया जा रहा है। उपकृषि निदेशक जीसी कटियार ने बताया कि इन मेलो में कृषि वैज्ञनिकों द्वारा किसानों को फसलों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जाएगी, ताकि किसान फसलों को बीमारियों से बचाने के लिए बेहतर उपाय और फसलों के उम्दा उत्पादन के नुस्खे सीख सकें। इसी क्रम में किसान सरकारी योजनाओं से वंचित न रहें, इस उद्देशय़ से मेले में विभिन्न विभागों के स्टाल भी लगाए जाएंगें। जिनमें विभागाध्यक्ष अपने विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की ¨बदुवार जानकारी देंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:
Write टिप्पणियाँ