FatehpurLive.com , फतेहपुर : शुक्रवार को हुई झमाझम से जहां लोगों को उमस से राहत मिल गई, वहीं किसानों के चेहरे भी खिल गए। लेकिन इस दौरान नालियों के चोक होने से सड़कों पर जलभराव हो गया, जिससे राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। सड़कों में भरे पानी के बीच से गुजरने में लोगों को परेशानी से जूझना पड़ा तो कचहरी में अधिवक्ताओं के शेड के नीचे पड़े तखत और कुर्सी पानी से घिर गए।
तीन घंटे की बरसात से शहर टापू बना नजर आया। शहर के मुराइन टोला, ¨बदकी बस स्टाप, पालिका दफ्तर, वर्मा चौराहा, मलिन बस्ती रेलबाजार, शादीपुर सिंचाई विभाग कॉलोनी, अवंती बाई चौराहा, तांबेश्वर रोड, खलील नगर, ककरहा, शादीपुर पुरानी मस्जिद, गंगानगर आदि इलाकों में बरसात के पानी ने लोगों को घंटों परेशान किया। गलियां तो घंटे भर की बरसात से जलमग्न हो गईं थी। इसके बाद मुख्य सड़कों में भी पानी की समस्या खड़ी हो गई। दो पहिया वाहनों के आधे आधे पहिया डूब गए। कार जैसे वाहनों के गेट तक पानी पहुंच गया।
मुख्य सड़कों से लेकर गलियों तक में जलभराव की समस्या होने पर लोगों ने पालिका प्रशासन को जमकर कोसा। मोबाइल से संपर्क साधने पर सफलता नहीं मिल सकी। कचहरी में पानी भर जाने से अधिवक्ताओं-वादकारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जमीन मे पानी भर जाने से तमाम अधिवक्ता कुर्सी में पैर उठाकर पानी से बचाव करते रहे। समय गुजरा तो मजबूरी में जूता मोजा पहनने के बावजूद पानी में उतरना पड़ा।
नहर कॉलोनी मैदान में चल रहे आंगनबाड़ी, आशा बहुओं के आंदोलन में बरसात ने बाधा डाला। मैदान में पानी भर जाने से खड़े होने की जगह नहीं मिली। स्टेशन रोड पर निकलकर लोगों ने दुकानों में खुद को भींगने से बचाया। ईंओ रश्मि भारती ने कहा कि जलभराव की सूचना जहां से मिली है वहां टीम भेजकर समस्या दूर की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
Write टिप्पणियाँ