FatehpurLive.com , फतेहपुर : वर्ष 1996 से पहले हसवां फिर नाम बदलने पर शाह-अयाह विधानसभा में बसपा को परचम लहराने वाले विधायक अयोध्या पाल का टिकट कटने से सियासी भूचाल आ गया है।
बीस साल यानी चार विधानसभा चुनाव में अपराजेय रहने वाले विधायक आखिर इस बार मैदान में रहेंगे या नहीं इसको लेकर अटकलें लगाई जा रही है। टिकट कटने के साथ ही राजनीतिक दलों में समीकरणों को लेकर उठा-पटक शुरू हो गई है। यूं तो स्वामी प्रसाद मौर्य के बसपा छोड़ने के बाद ही सियासी गलियारों में इस बार पूर्व मंत्री के टिकट कटने की सुगबाहट शुरू हो गई थी। कई बार तो पार्टी मंच से विधायक के विरोधी खेमे के नेताओं ने टिकट की दावेदारी ठोंक कर हंगामा किया। चर्चाओं के बाद भी किसी को यह भरोसा नहीं था कि लगातार चार बार से जीत हासिल कर रहे पूर्व मंत्री का टिकट काटा जाएगा।
खागा और अयाह-शाह विधानसभा क्षेत्र में बसपा प्रत्याशी को लेकर लगाए जा रहे कयासों पर रविवार को मंडल को-आर्डीनेटर एवं राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज ने विराम लगा दिया। आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ऐलान किया कि मैं बहन जी का संदेश सुनाने और टिकट काटने के कारण बताने आया हूं। बहन जी ने अयोध्या प्रसाद पाल को चार बार विधायक बनवाया, फिर मंत्री बनवाया लेकिन श्री पाल ने कभी पार्टी का हित नहीं किया। वह केवल अपना और अपने नाते-रिश्तेदारों का भला करते रहे। विधायक और मंत्री बनने के बाद गरीब, दबे-कुचलों का शोषण करते रहे। कमोवेश यह हाल खागा सुरक्षित सीट के पूर्व विधायक मुरलीधर गौतम ने किया। दोनों का टिकट काट दिया गया है। पार्टी मुखिया ने जिस जाति का टिकट काटा उसी जाति के गरीब बेटे को टिकट दिया है। अयाह शाह से भोले पाल एवं खागा सीट से सुनील गौतम पार्टी के प्रत्याशी हैं।
प्रत्याशियों को नसीहत दी कि वह पार्टीजनों का सम्मान और पार्टी की मजबूती का काम करेंगे। खराब मौसम के बावजूद बसपा के कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते बना। जिले के नेताओं का सुबह पहर से जमघट रहा तो ट्रैक्टरों में भरकर कार्यकर्ता पहुंचे। राष्ट्रीय महासचिव श्री सरोज एवं जोनल को-आर्डीनेटर मुनकाद अली को चेहरा दिखाने के लिए होड़ मची रही। भीड़ ने संबंधित नेता के नारे लगाकर शक्ति का एहसास कराया। कार्यक्रम में जुटी भीड़ से अतिथियों और पार्टीजनों के चेहरे खिले रहे।
राष्ट्रीय महासचिव श्री सरोज सपा सरकार पर भी बरसे। कहाकि प्रदेश में गुंडराज, माफियाराज हावी है। श्री मुनकाद अली ने कहाकि बसपा वंशवाद की राजनीति नहीं करती है। गरीब-मजलूमों की हिमायती बनकर काम किया है। यही वजह है कि जन-जन तक पार्टी की पैठ है। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष सीताराम गौतम, डा. ज्ञानेंद्र सचान, अवधेश गौतम, अमरेंद्र बहादुर, समीर त्रिवेदी, रामनारायण निषाद, सुनील गौतम, सुखदेव वर्मा, मो. आसिफ, आरिफ, शमीम अहमद, गो¨वद, डा. विकास त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
Write टिप्पणियाँ