जनपदीय गौरवशाली व्यक्तित्व अलंकरण समारोह वर्ष - 2013
उत्तर वाहिनी गंगातट ओमघाट भिटौरा, फतेहपुर (उ0 प्र0)
आदरणीय श्री ......................
..........................................
गत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी उक्त सन्दर्भित कार्यक्रम रविवार दिनाँक 15 दिसम्बर 2013 को उत्तर वाहिनी गंगातटओमघाट भिटौरा फतेहपुर में आयोजित किया जा रहा है।अपने जनपद फतेहपुर (अन्तर्वेद) की धरती पर जन्मी विभूतियों का अभिनन्दन कर स्नेह-सूत्र में बाँधते हुए जनपदवासी आपके विकासमुखी विचारों से अनुग्रहित होंगे। साथ ही अति पिछड़े होने के कारण जनपद के विकास पर चिन्तन’’ उक्त समारोह का प्रमुख विषय होगा।निश्चित ही आपके नूतन, कुशल विचारो एंव आपकी शुभेक्षा से जनपद के विकास हेतु नई दिशा प्रशस्त होगी। अतः फतेहपुर जनपद से सम्बन्ध होने के नाते, चयनित आपके नाम के परिप्रक्ष्य में आपको उक्त निर्धारित तिथि रविवार, 15 दिसम्बर 2013 को महती उपस्थिति आपेक्षित है। इस वर्ष सम्मिलित होने वाली विभूतियों के प्रस्तावित नामों की चयन श्रँखला सूची अवलोकनार्थ संलग्न है।
प्रेरक : स्वामी विज्ञानानन्द सरस्वती
संयोजक
1. श्री शैलेन्द्र सिंह परिहार
2. डा. अशोक पटेल
3. श्री सुधाकर
समारोह तिथि : रविवार, 15 दिसम्बर 2013
पूर्वान्ह 9:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक
this is very good think .
जवाब देंहटाएं