राष्ट्रीय विज्ञान एवं तकनीकी संचार परिषद व विज्ञान एवं तकनीकी मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली
एवं
जन सेवा आश्रम, नई दिल्ली
द्वारा
प्रभावी विज्ञान एवं प्रौधोगिकी संचार के माध्यम से ग्रामीणों की दक्षता संवर्धन व आर्थिक उन्नयन कार्यशाला
स्थान- श्रीपाल दीक्षित पब्लिक स्कूल संत नगर,ढकौली-फतेहपुर|
जैसा कि हम सब जानते है कि हमारे जनपद मे रोजगार के साधन सीमित है और परम्परागत कृषि से हमारी सामान्य आवश्यकताएं भी पूरी नही हो पाती है तथा दिन प्रतिदिन खाद, बीज, पानी, कीटनासक व मजदूरी इत्यादि महगें होते जा रहे है अत: ऐसी परिस्थिति मे हमे वैज्ञानिक तरीकों को अपना कर मांग के अनुसार फसलों के उत्तम किस्म का उत्पादन व स्वनिर्मित जैविक खाद, बीजों व कम पानी से अच्छी उपज को उपजाना होगा|
जनसेवा आश्रम जो कि एक राष्ट्रीय स्तर की समाज सेवी संस्था है देश के विभिन्य प्रान्तों, जनपदों में वैज्ञानिक जागरुकता, तकनीक एवं प्रौधोगिकी के विकास के कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों का रोज़गार श्रजन व् आयवृधिक कार्यक्रम चलाकर उन्हे आत्मनिर्भर बनाने हेतु विगत दो दशको से कार्य कर रही है|
अत: जन मानस की उपरोक्त समस्याओं को देखते हुए जनपद फतेहपुर के ग्रामीणों में कृषि, बागवानी, सिंचाई, वन, ऊसर सुधार , खाद्य सुरक्षा, मृदा परीक्षण इत्यादि की नवीनतम तकनिकी एवं प्रौधोगिकी की जानकारी, देश के लब्ध प्रतिष्ठित वैज्ञानिको के द्वारा श्रीपाल दीक्षित पब्लिक स्कूल संत नगर (ढकौली)फतेहपुर मे दिनांक २२,२३,२४ मार्च २०१३ को देने हेतु निश्चित किया है | जिसमे प्रत्येक विकास खंड से १० दस ग्रामीणों को चुना जा रहा है जो कृषि कार्य में संलगन हो तथा प्रतिभागी से आपेक्षा है कि वह नवीनतम टेकनलोजी को अपने क्षेत्र के अन्य किसानो तक पहुँचायेगे |
यह परियोजना राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी संचार परिषद, विज्ञान एवं प्रोद्यागिकी मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से चलाई जा रही है| हम आपको यह भी अवगत करना चाहतें कि संस्था ने आपकी सुबिधा हेतु एक मृदा परीक्षण प्रयोगशाला की स्थापना भी की है अत: आप से यह भी निवेदन करना है कि कार्यशाला मे आते समय अपने खेत से मिट्टी अवश्य लाये ताकि मिट्टी का परीक्षण कर उसकी जानकारी की जा सके एवं उसकी कमी को दूर किया जा सके अतः अपना अमूल्य समय निकाल कर कार्यशाला मे भाग लेने का कष्ट करें
जनसेवा आश्रम जो कि एक राष्ट्रीय स्तर की समाज सेवी संस्था है देश के विभिन्य प्रान्तों, जनपदों में वैज्ञानिक जागरुकता, तकनीक एवं प्रौधोगिकी के विकास के कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों का रोज़गार श्रजन व् आयवृधिक कार्यक्रम चलाकर उन्हे आत्मनिर्भर बनाने हेतु विगत दो दशको से कार्य कर रही है|
अत: जन मानस की उपरोक्त समस्याओं को देखते हुए जनपद फतेहपुर के ग्रामीणों में कृषि, बागवानी, सिंचाई, वन, ऊसर सुधार , खाद्य सुरक्षा, मृदा परीक्षण इत्यादि की नवीनतम तकनिकी एवं प्रौधोगिकी की जानकारी, देश के लब्ध प्रतिष्ठित वैज्ञानिको के द्वारा श्रीपाल दीक्षित पब्लिक स्कूल संत नगर (ढकौली)फतेहपुर मे दिनांक २२,२३,२४ मार्च २०१३ को देने हेतु निश्चित किया है | जिसमे प्रत्येक विकास खंड से १० दस ग्रामीणों को चुना जा रहा है जो कृषि कार्य में संलगन हो तथा प्रतिभागी से आपेक्षा है कि वह नवीनतम टेकनलोजी को अपने क्षेत्र के अन्य किसानो तक पहुँचायेगे |
यह परियोजना राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी संचार परिषद, विज्ञान एवं प्रोद्यागिकी मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से चलाई जा रही है| हम आपको यह भी अवगत करना चाहतें कि संस्था ने आपकी सुबिधा हेतु एक मृदा परीक्षण प्रयोगशाला की स्थापना भी की है अत: आप से यह भी निवेदन करना है कि कार्यशाला मे आते समय अपने खेत से मिट्टी अवश्य लाये ताकि मिट्टी का परीक्षण कर उसकी जानकारी की जा सके एवं उसकी कमी को दूर किया जा सके अतः अपना अमूल्य समय निकाल कर कार्यशाला मे भाग लेने का कष्ट करें
कोई टिप्पणी नहीं:
Write टिप्पणियाँ