जल्द ही चालू होगा ओवरब्रिज
फतेहपुर।
जल्द ही शहर के लोग हरिहरगंज रेलवे क्रासिंग ओवरब्रिज से पार करेंगे।
ओवरब्रिज निर्माण का कार्य लगभग पूरा होने वाला है। संपर्क मार्ग का
निर्माण तेजी से चल रहा है। शासन स्तर से पुल के उद्घाटन के लिए कोई भी
दिशा निर्देश जारी नहीं किए गए हैं।
तीन
साल से हरिहरगंज में ओवरब्रिज का निर्माण चल रहा है। रेलिंग का निर्माण
पूरा हो चुका है। इन दिनों सड़क बनाने का काम चल रहा है। दक्षिणी पुल
संपर्क मार्ग में तेजी से निर्माण चल रहा है। पूरबी रेलिंग लगभग बनकर तैयार
हो गई है और पश्चिमी रेलिंग में लोहे का जाल तैयार करने में दर्जनभर से
अधिक मैकेनिक लगे हैं। रेलिंग निर्माण में मुश्किल से सप्ताहभर का समय लग
सकता है। सड़क निर्माण के लिए मौरंग, गिट्टी, सीमेंट आदि का स्टाक है।
अप्रैल में ओवरब्रिज बनकर तैयार हो जाएगा। अभी तक शासन, प्रशासन स्तर से
पुल के उद्घाटन को लेकर कोई दिशा निर्देश नहीं आए हैं।
Dear where are you.
जवाब देंहटाएंi an in fatehput up to 28 march.
on 22,23,24 march i am going to organized a farmer training workshop. pl. visit SDP school at dhakauli.
SRDixit
09718085050
NIce positive news ,lets hope it gets inaugurated soon
जवाब देंहटाएंGreat.
जवाब देंहटाएं