जनपद फतेहपुर ( Fatehpur, Uttar Pradesh, India ) का स्थापना दिवस कल 10 नवंबर 2012 को
मित्रों!
पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी जनपद फतेहपुर ( Fatehpur, Uttar Pradesh, India
) का स्थापना दिवस सुप्रसिद्ध साहित्यकार श्री असगर वजाहत के संयोजकत्व
में कल 10 नवंबर 2012 को फतेहपुर पब्लिक स्कूल, किला बाकरगंज, फतेहपुर में
मनाया जा रहा है!
कार्यक्रम सुबह 10:00 से शुरू होगा! "मीडिया और विकास" विषय पर आयोजित संगोष्ठी मे वरिष्ठ पत्रकार श्री सुभाष राय ( Subhash Rai
) और प्रतिष्ठित हिन्दी लेखक तथा "कथाक्रम" के संपादक श्री शैलेंद्र सागर
भी भाग ले रहे हैं! संगोष्ठी की अध्यक्षता श्री सैय्यद क़ासिम हसन (फतेहपुर
सदर विधायक) करेंगे! इस अवसर पर भोपाल की संस्था "एकलव्य" बच्चों के लिए
कार्यक्रम भी आयोजित करेगी!
आप सब सादर आमंत्रित हैं!
कोई टिप्पणी नहीं:
Write टिप्पणियाँ