26 नव॰ 2012

पालिका की आनलाइन व्यवस्था धड़ाम : फतेहपुर

 


•कंप्यूटरीकरण पर खर्च हो चुके हैं बीस लाख

नगर पालिका परिषद की आनलाइन व्यवस्था धड़ाम है। बीस लाख से अधिक धनराशि खर्च होने के बावजूद शहरी उपभोक्ताओं को आनलाइन डाटा देखने की सुविधा मुहैया नहीं हो पाई। परिषद का कंप्यूटर कक्ष महज अभिलेखागार बनकर रह गया है। शासन ने आठ साल पहले नगर पालिका परिषद को कंप्यूटरीकृत करने का फरमान जारी किया था। परिषद को बीस लाख रुपए भी दिए गए । इसके लिए परिषद में एअरकंडीशंड कंप्यूटर कक्ष का निर्माण कराया गया था। इसके भीतर आधा दर्जन कंप्यूटर लगाए गए थे।

परिषद के सभी डाटा फीड करने के लिए एक संस्था को ठेका दिया गया था, लेकिन वह संस्था आधा अधूरा कार्य छोड़कर चली गई थी। तत्कालीन अधिशासी अधिकारी अरुण कुमार गुप्ता ने संविदा कर्मियों की मदद से फीडिंग का काम पूरा कराया था। इसके बाद आवासीय और जन्ममृत्यु से संबंधित डाटा आनलाइन किए गए, लेकिन दो महीने बाद ईओ गुप्ता का तबादला हो जाने के कारण यह व्यवस्था बंद हो गई। इसके बाद से आनलाइन व्यवस्था बंद पड़ी है। कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी केशव प्रसाद का कहना है कि नगर पालिका परिषद का जरूरी रिकार्ड कंप्यूटर में है। नेटवर्क की समस्या होने के कारण कभी कभार आनलाइन व्यवस्था प्रभावित हो जाती है।
(saabhaar amar ujala)

कोई टिप्पणी नहीं:
Write टिप्पणियाँ