26 नव॰ 2012

नौ दिसंबर को सम्मान समारोह : फतेहपुर

 

जिले में आस्था का केंद्र भृगुधाम ओमघाट भिटौरा में 9 दिसंबर को जिले की विभूतियों का जमघट लगेगा। कार्यक्रम में जिले का नाम रौशन करने वाले जिले के नागरिकों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के प्रेरक स्वामी विज्ञानानंद महराज ने बताया कि जिले की जो प्रतिभाशाली प्रतिभाएं अपनी योग्यता के बल पर नाम कमा रही हैं, उन्हें जनपद की माटी से जोड़े रखना हम सभी का दायित्व है।

वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार धनंजय अवस्थी ने कहा कि ऐसे समारोहों से प्रेरणा मिलेगी। सह संयोजक सुधाकर अवस्थी ने बताया कि अलंकरण समारोह में इंसपायर योजना के तहत छात्रवृत्ति पाने वाले छात्र-छात्राएं भी शामिल होंगी।

(साभार: अमर उजाला , फतेहपुर)



कोई टिप्पणी नहीं:
Write टिप्पणियाँ