इसे फतेहपुर जिले का सौभाग्य ही कहेंगे कि राष्ट्रकुल खेलों की क्वींस बेटन रिले में जिले के दो होनहार खिलाड़ियों को बनारस में हिस्सा लेने का मौका मिला है। दोनों खिलाड़ियों को कामन वेल्थ यूथ गेम कार्यालय पुणे से बुलावा आया है।
(खिलाड़ी रविकांत मिश्रा)
कामन वेल्थ यूथ गेम कार्यालय पुणे से शहर के सिविल लाइन निवासी अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रविकांत मिश्रा और राष्ट्रीय खिलाड़ी विवेक कुमार कुशवाहा को लखनऊ, रायबरेली और बनारस में होने वाली बेटन रिले में किसी एक शहर में हिस्सा लेने का अवसर मिला है जिसमें दोनों खिलाड़ियों ने बनारस पहुंचकर जिले का नाम रोशन करने का निर्णय लिया है। बताते चलें कि 15 अगस्त 2008 में फतेहपुर में आयोजित कामन वेल्थ यूथ बैटन रिले में खिलाड़ी रविकांत मिश्रा ने बतौर डिस्ट्रिक कोआर्डिनेटर के रूप में हिस्सा लिया था। बेटन रिले में इन दो खिलाड़ियों का हिस्सा लेना बेहद गौरव की बात है।
अपनी जमीन का लगाव ही सार्वभौम बनाता है.
जवाब देंहटाएंnek kaam kar rahe ho massab !
जवाब देंहटाएं