अब दीवानी न्यायालय की प्रणाली भी आधुनिक होगी। रविवार को उच्च न्यायालय के प्रशासनिक जज ने कंप्यूटरीकृत कक्ष एवं सर्वर कक्ष का उद्घाटन किया। इस कंप्यूटरीकृत व्यवस्था में अब माउस क्लिक करते ही किसी भी मुकदमे की फाइल, तारीख, फैसले आदि की जानकारी सेकेंडों में अधिवक्ता एवं वादकारी की नजरों के सामने होगी।
अभी तक जनपद न्यायालय में सभी काम पुरानी व्यवस्था से हो रहा है। अब सोमवार से कंप्यूटर में अदालतों में मौजूद पत्रावलियों को रिकार्ड करने का काम शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही अदालतों में लगने वाली मुकदमों की तारीख, फैसले भी कंप्यूटर में दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू होगी। जानकारों की नजर में यह एक अच्छा कदम है। इससे आगे चलकर अधिवक्ता एवं वादकारियों को काफी सहूलियतें मुहैया होंगी। हालांकि अभी कंप्यूटरीकृत व्यवस्था पूरी तरह संचालित होने में कुछ वक्त लगेगा।
उद्घाटन के इस मौके पर जिला जज मुख्तार अहमद, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश साम कुमार एवं अखिलेश दुबे, सीजेएम अरविंद राय, जिलाधिकारी पी गुरु प्रसाद, पुलिस अधीक्षक विजय कुमार गर्ग के अलावा कई अन्य अधिकारी तथा बार एसोसिएशन के सदस्य-गण आदि मौजूद रहे।
बढ़िया खबर मास्साब!!
जवाब देंहटाएंबढिया लेकिन इस बारे तो वकील ही राय दे सकते है कि यह गोपनियत की नजर से कितनी सुरक्षित होगी.
जवाब देंहटाएंधन्यवाद