15 मई 2009

फतेहपुर का जिला अस्पताल आईपीएचएस योजना में शामिल

 

फतेहपुर के जिला अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित इंडियन पब्लिक हेल्थ स्टैडर्ड (आईपीएचएस) योजना में शामिल कर लिया गया है। अब बहुत जल्द मरीजों को अस्पताल में और बेहतर चिकित्सीय सुविधायें मिलने लगेंगी। इस योजना के तहत चिकित्सालय में बने धोबी घाट को लांड्री में परिवर्तित किया जायेगा, इसके अलावा वाहन स्टैड, वाडरें में स्वास्थ्य संबंधी जिन उपकरणों की कमी है उनकी उपलब्धता करायी जायेगी। यह जानकारी देते हुये मुख्य चिकित्साधीक्षक डा.राकेश कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की मंशा है कि अस्पताल को सभी संसाधनों से लैस कर दिया जाये ताकि यहां मिलने वाली बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं से मरीज लाभान्वित हो सके। बताया कि स्टीमेट बनाकर जल्द ही भेज दिया जायेगा।

ज्ञात हो कि सदर अस्पताल के पीछे बना धोबीघाट इन दिनों अव्यवस्थाओं से जूझ रहा है। यहां पुरानी तकनीकी से अस्पताल के कपड़ों की धुलाई की जाती है, जिससे कपड़ों के वैक्टीरिया पूरी तरह नष्ट नहीं हो पाते। इसके अलावा चद्दर आदि ठीक से साफ भी नहीं होते। बताते चलें कि 120 बेडों वाले अस्पताल में प्रतिदिन बेड सीट, तकिये के कवर के अलावा आपरेशन थियेटर व अन्य वस्त्रों की धुलायी की जाती है। पर्याप्त संसाधनों के अभाव में कपड़ों की कैसी धुलायी होती है इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। सीएमएस ने बताया कि प्रदेश के बीस जिलों में फतेहपुर के अस्पताल का चयन योजना में किया गया है।

(समाचार साभार- दैनिक जागरण)

1 टिप्पणी:
Write टिप्पणियाँ