फतेहपुर मुख्यालय से पंद्रह किमी दूर दिशा में बसोहनी गांव के मनोज कुमार ने कक्षा पांच तक की शिक्षा गांव के प्राथमिक विद्यालय से हासिल किया। जूनियर तक की शिक्षा एचएन बहुगुणा इण्टर कालेज हुसेनगंज से प्राप्त की। इसके बाद एएस इण्टर कालेज फतेहपुर से हाईस्कूल, अशोक इण्टर कालेज शाखा से इण्टर (कृषि) उत्तीर्ण किया। चन्द्रशेखर कृषि विश्वविद्यालय कानपुर से स्नातक व परास्नातक की डिग्री हासिल की। साधारण कृषक परिवार में जन्मे मनोज कुमार को शुरू से ही शिक्षण कार्य में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा। 1999 बैच में लोवर पीसीएस में चयन हो गया और 2002 में सचिवालय लखनऊ में समीक्षा अधिकारी के पद पर नियुक्ति हो गयी। नौकरी के दौरान ही मनोज कुमार ने लगन और मेहनत से पढ़ाई की। 2002 में पीसीएस में चयन हो गया जिसमें सेल टैक्स अधिकारी बांदा व चित्रकूट कार्यालय में कार्यरत रहे। वर्तमान में प्रशिक्षण केन्द्र लखनऊ में तैनात हैं।
भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयन पर खुशी जाहिर करते हुए मनोज कुमार कहते हैं कि बसोहनी के ही सुभाष कुमार के आईएएस में आने के बाद परिवार व रिश्तेदार सभी उसे भी आईएएस बनने के लिए प्रेरित करने लगे और यही हौसला उसकी सफलता का आधार बन गया। मनोज कहते हैं कि भारतीय प्रशासनिक सेवा जैसे पद में जनता की सेवा का मौका मिलता है।
(समाचार साभार - दैनिक जागरण)
थोडी सी प्रेरणा और ध्रिड इच्छा शक्ति हमें सफलता की और ले जाती है. अच्छा प्रेरणात्मक लेख. आभार.
जवाब देंहटाएंये सफलता सिद्ध करती है कि मन में लगन हो .. तो मनुष्य कुछ भी कर सकता है।
जवाब देंहटाएंमन की लग्न सब कम करवा यह लेती है ..अच्छा लगा जान कर शुक्रिया
जवाब देंहटाएंजो ठान लेता है कुछ करने का, वो करके ही दम लेता है।
जवाब देंहटाएंमनोज को हार्दिक बधाई। सच कहा गया है प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती।
जवाब देंहटाएं-Zakir Ali ‘Rajnish’
{ Secretary- TSALIIM / SBAI }