रेलवे स्टेशन के समीप जैन धर्मावलम्बियों ने वर्ष 1940 में जैन मन्दिर की स्थापना की। इस मन्दिर में भगवान् नेमिनाथ व महावीर स्वामी सहित चौबीस तीर्थंकर भगवानो की मूर्तियाँ स्थापित की गई । रेलवे के ठेकेदार बाबूलाल जैन ने शहर में बसे तीन दर्जन जैन परिवारों की मदद से शिखर बंध मन्दिर व धर्मशाला का निर्माण कराया । इस मन्दिर की देखरेख इस समय प्रबंधक नरेन्द्र चंद्र जैन , अजय कुमार आनंद कुमार सहित एक दर्जन लोग संभाले हुए हैं । पंचायती दिगंबर जैन मन्दिर एवं धर्मशाला के नाम से बने हुए जनपद के एकलौते मन्दिर में एक दर्जन से अधिल कमरे और दो बड़े हाल हैं । जैन धर्म की सांस्कृतिक विरासत को संजोये इस मन्दिर में प्रतिदिन सुबह शाम भगवान् महावीर स्वामी सहित अन्य स्थापित मूर्तियों की पूजा अर्चना होती है और वर्ष में तीन समारोह भी आयोजित किए जाते हैं , जिसमे इस शहर के सभी धर्मों के लोग आदर के साथ पहुचते हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
Write टिप्पणियाँ