26 मार्च 2009

फतेहपुर:दिन में तीन बार शिवलिंग का रंग परिवर्तित होता है यहाँ

 

गंगा और यमुना के मध्य में स्थित मझिल्गावं का शिव मन्दिर पौराणिक महत्व का हैऐसी मान्यता है कि रावण ने इस स्थान पर अपने हाथों से भगवान् शिव का लिंग स्थापित किया था । विलक्षण एक मुखी शिवलिंग के मस्तक भाग पर जटाजूट तथा पूर्ण खुली हुई गोल आँखे हैं , शिवमुख के मध्य भाग पर अंकित है । ब्राम्ही लिपि में लिखा पत्थर इसके नागवंशी काल में स्थापित होने का संकेत देता है । दिन में तीन बार शिवलिंग का रंग परिवर्तित होता है । ऐसी मान्यता है कि एक नाग शिवलिंग के प्रतिदिन दर्शन करने आता है , जिसे देखने की कोशिश जिस साधू ने की वह जीवित न रह सका ।

8 टिप्‍पणियां:
Write टिप्पणियाँ
  1. आश्चर्यजनक. आपके क्षेत्र की ऐतिहासिक धरोहरों को उजागर करने का आभार.

    जवाब देंहटाएं
  2. भोले की माया भोला ही जाने........

    जवाब देंहटाएं
  3. रोचक जानकारी ।
    क्या ही अच्छा होता जो आप एक फोटो भी लगा देते ।

    जवाब देंहटाएं