21 फ़र॰ 2009

फतेहपुर : ब्लॉगर आईडी कैसे बनाई जाए?

कई पत्र मिले हैं हैं ...जिनमे कई सदस्यों ने जानना चाह है की आख़िर ब्लॉगर आईडी कैसे बनाई जाए। तो आज एक भ्रम को समाप्त करते हुए मैं बताना चाहूँगा कि सबसे पहले ये समझ लिया जाए कि जीमेल अकाउंट और ब्लॉगर अकाउंट दो एकदम अलग चीजें हैं. केवल जीमेल पर अकाउंट बना लेने भर से आपका ब्लॉगर प्रोफाइल नहीं बन पायेगा

अगर आप अपना ब्लॉग बनाना चाहते हैं, या सिर्फ़ ब्लॉगर प्रोफाइल ही बनाना चाहते हैं, (जी हाँ ये भी सम्भव है कि आप बिना ब्लॉग बनाये सिर्फ़ ब्लॉगर आईडी ही बना लें, जोकि इस ब्लॉग से जुड़ने के लिए जरूरी है ) तो आपको अपना जी-मेल अकाउंट को लोगिन करके ब्लॉगर होम पेज को लोगिन करके अपनी जानकारी भरके बना सकते हैं
अब अगर आप ब्लॉगर मेन पेज से लोगिन करते हैं तो अपने डैशबोर्ड पर पहुँच जायेंगे ।

डैशबोर्ड कुछ ऐसा दिखेगा. आप ध्यान दें कि प्रोफाइल पृष्ठ का लिंक दिख रहा है पर अभी तक आपका ब्लॉग नहीं बना है। इस बारे में प्रोफाइल बताता है कि अभी आप किसी ब्लॉग के लेखक नहीं हैं । आपकी प्रोफाइल तैयार है। अब आप किसी भी ब्लॉगर ब्लॉग पर कम्मेंट कर सकते हैं ।

5 टिप्‍पणियां:
Write टिप्पणियाँ
  1. अच्छी जानकारी।









    HEY PRABHU YEH TERA PATH
    http://ombhiksu-ctup.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं
  2. अच्छा प्रयत्न ! हिन्दी-सेवियों की नेटवर्किंग के लिये तरह-तरह के प्रयास होने चाहिये।

    लेकिन मेरा मानना है कि जो हिन्दी ब्लागों तक पहुंच जायेगा वह येन केन प्रकारेण अपना ब्लाग भी बना ही डालेगा। मेरे खयाल से उन व्यक्तियों को पकड़ने की जरूरत है जिन्हें यह भी पता नहीं कि हिन्दी में कम्प्यूतर पर लिखना आसान है, ब्लाग बनाये जा सकते हैं, मेल लिखी जा सकती है आदि। और उन्हें खुद करके दिखाना सबसे कारगर रहेगा। इसमें आधे -एक घण्टे में एक व्यक्ति को हिन्दी में काम के लायक बनाया जा सकता है। आगे वह सम्भाल लेगा। हाँ, इस विधि में समय अधिक लगेगा। इस परेशानी का हल है 'ब्लाग-मिलन' या 'कम्प्यूटर पर हिन्दी की व्यावहारिक प्रशिक्षण कैम्प' |

    जवाब देंहटाएं