विशिष्ट बीटीसी बैकलाग में पिछड़ी जाति के अड़तालीस, अनुसूचित जाति के एक सौ पैंसठ व अनुसूचित जनजाति के तेंतीस पदों के लिये चार हजार से अधिक आवेदन आये थे। बैकलाग में चयन के लिये संस्थान ने दसगुना की कट आफ मेरिट जारी कर दी है।
पिछड़ी जाति महिला कला में 242.69, विज्ञान में 204.53, पुरुष कला में 246.77, विज्ञान में 243.83, अनुसूचित जन जाति महिला कला में 195.21, विज्ञान में कोई अभ्यर्थी नहीं मिला। पुरुष कला में 183.13, विज्ञान में 190.67, अनुसूचित जाति महिला कला में 202.84 विज्ञान में 195.57, पुरुष कला में 221.53, विज्ञान में 204.23 तक की मेरिट वाले सभी अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिये बुलाया गया है। डायट प्राचार्या ने बताया कि चौदह फरवरी को शिक्षा मित्र श्रेणी के, सोलह को महिला कला, सत्रह को पुरुष कला, अठारह को महिला विज्ञान व विशेष आरक्षण, उन्नीस को पुरुष विज्ञान वर्ग के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी।
सुंदर जानकारी के लिय
जवाब देंहटाएंधन्यवाद