जिले में स्कूली बच्चों की पिटाई का मामला दिन प्रतिदिन गरमाता चला जा रहा है। मामले में सोमवार को एसपी की गाज दो सिपाहियों पर गिरी। बावजूद इसके आम जनमानस की नाराजगी कम नहीं हो रही है। इसी क्रम में मंगलवार को प्राथमिक शिक्षक संघ ने मासूमों की पिटाई करने वाले थानेदार के खिलाफ जंग छेड़ दी है। नहर कालोनी परिसर में प्राथमिक, उच्च प्राथमिक तथा शिक्षा मित्रों ने एकजुटता दिखाते हुए शक्ति प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने धरना देकर दोषी थानेदार को निलंबित कर मुकदमा लिखे जाने की मांग उठाई। इस दौरान विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने इस लड़ाई में खुलकर साथ देने की घोषणा करते हुए थानेदार को दंडित कराने का संकल्प लिया। बाद में शिक्षकों ने जुलूस निकालकर पुलिस विरोधी और शिक्षक एकता जिंदाबाद के नारे लगाए। कचहरी में एसडीएम सदर रामआसरे को ज्ञापन देकर सप्ताह भर के भीतर कार्रवाई न होने पर आंदोलन आगे बढ़ाने की चेतावनी दी।नहर कालोनी स्थित धरने में शिक्षकों की अच्छी भीड़ जुटी। मासूमों का मामला होने के कारण जिसने भी सुना वह धरने में आया।
यहां तक की सदर विधायक और पूर्व मंत्री राधेश्याम गुप्ता, किसान नेता नरसिंह पटेल, पूर्व शिक्षक विधायक लवकुश मिश्र तथा विभिन्न कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी भी धरने में पूरे समय मौजूद रहे। इस दौरान शिक्षक, कर्मचारी, किसान एकता जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए। धरने में सभी वक्ताओं ने घटना की निंदा ही नहीं की बल्कि आंदोलन को पूरी तरह से जायज बताते हुए हर तरह का सहयोग करने का आश्वासन दिया।
यहां तक की सदर विधायक और पूर्व मंत्री राधेश्याम गुप्ता, किसान नेता नरसिंह पटेल, पूर्व शिक्षक विधायक लवकुश मिश्र तथा विभिन्न कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी भी धरने में पूरे समय मौजूद रहे। इस दौरान शिक्षक, कर्मचारी, किसान एकता जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए। धरने में सभी वक्ताओं ने घटना की निंदा ही नहीं की बल्कि आंदोलन को पूरी तरह से जायज बताते हुए हर तरह का सहयोग करने का आश्वासन दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
Write टिप्पणियाँ