15 अग॰ 2024

Fatehpur Live : 78 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त 2024 (राष्ट्रीय पर्व) को मनाए जाने हेतु निर्देश जारी, देखें कार्यक्रम विवरण

Fatehpur Live : 78 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त 2024 (राष्ट्रीय पर्व) को मनाए जाने हेतु निर्देश जारी, देखें कार्यक्रम विवरण 

मुख्य सचिव उ०प्र० शासन के पत्र संख्या-14/2024/363/उन्नीस-2-2024-1061/85 सूचना अनुभाग-2 लखनऊ दिनांक 12.08.2024 में दिये गये निर्देशों के अनुपालन में 15 अगस्त, 2024 को स्वतन्त्रता दिवस समारोह के आयोजन के सम्बन्ध में देश के गौरवशाली इतिहास, स्वतन्त्रता सैनानियों के त्याग और बलिदान की याद दिलाने वाला 78वां स्वाधीनता दिवस समारोह परम्परागत रूप से सादगी एवं आकर्षक ढंग से मनाया जायेगा। समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण उक्त शासनादेश में उल्लिखित निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करेगें। कार्यक्रम निम्नवत है-


27 नव॰ 2023

धरा की माटी से मिल अभिभूत हुए दोआबा के लाल, माटी का कर्ज उतारने का लिया संकल्प माटी से माटी कार्यक्रम का वार्षिक कार्यक्रम हुआ संपन्न fatehpur mati se mati program

देश की विभिन्न क्षेत्रों में नाम रोशन करने वालों का सम्मान, सरहद की सुरक्षा में शहीद रणबांकुरों की तैयार होगी पुस्तक

धरा की माटी से मिल अभिभूत हुए दोआबा के लाल, माटी का कर्ज उतारने का लिया संकल्प 

माटी से माटी कार्यक्रम का वार्षिक कार्यक्रम हुआ संपन्न


फतेहपुर Live । भृगु तपोस्थली ओमधाट रविवार को माटी के लालों के समागम स्थल का गवाह बना। दोआबा को मिट्टी में जन्मे और बढ़-पढ़कर देश के विभिन्न क्षेत्रों में माटी की सुगंध मंग सम्मान बढ़ाने चालों को अभिनंदन किया गया। स्वामी विज्ञानानंद की अध्यक्षता में आयोजित माटी से माटी कार्यक्रम में सरहद की सुरक्षा में शहीद होने वाले रणवांकुरों और उनके परिजनों का इतिहास पुस्तक में दर्ज किए जाने को लेकर मंधन हुआ।


प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी रविवार को भिटौरा के ओम चाट में माटी से माटी अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। फतेहपुर फोरम के सदस्यों व स्वामी विज्ञानानंद ने कार्यक्रम का आयोजन कराया। इसमें देशभर में प्रतिष्ठित पदों पर काम कर रहे लोग भृगु तपोस्थली ओमघाट पंहुचे। जिन्हें स्मृति चिश्न व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। अपनी माटी के प्रति सभी ने दायित्व निभाने की बात कही। 


आगुंतकों ने अपने संघर्षों की कहानी बयां की। जनपद के विकास को लेकर लोगों ने सहयोग देने की बात कही। स्वामी बिज्ञानंद महाराज ने कहा कि देश को सुरक्षा के लिए प्राण न्योछावर करने पाले और उनके परिवार का इतिहास एक पुस्तक में अंकित किया जाएगा और अगले वर्ष माटी से माटी कार्यक्रम में इसका विमोचन होगा। जिसमें पूरा जीवन परिचय लिपिबद्ध होगा। 


फतेहपुर फोरम के अध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव ने कहा कि जनपद में 23 किमी और 12 मीटर चौड़ी नोन नदी का जीणोंद्वार शासन के माध्यम से कराया गया है। उन्होंने इसके लिए तत्कालीन जिलाधिकारी के प्रयासों की प्रशंसा की। प्रयास रहता है, योजनाओं को मिलकर कार्य करने का जिस जिले का नाम रोशन हो। 


संचालन करते हुए राजीव कुमार तिवारी ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। यहां राजीव कुमार तिवारी, विजय बहादुर मौर्य, समाजसेवी राजेंद्र साहू, मेवालाल मौर्य, नवीन अवस्थी, ज्ञान सिंह मौर्य, सुधाकर अवस्थी, प्रवीण त्रिवेदी , प्रवीण पाण्डेय, गौरव शुक्ला, मनोज कुमार मौर्य, शैलेंद्र शरन सिफल आदि मौजूद रहे। 



माटी के तिलक से इनका हुआ सम्मान

ओम घाट में राजीव मिश्र कैप्टन, अर्जुन सिंह लेफ्टिनेंट कर्नल, नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार मौर्य, मनदीप सिंह खेलो इंडिया, कुंज बिहारी अग्रवाल एडीएम पूर्व, मलखान विश्वकर्मा प्रोफसर, महेश चंद्र त्रिपाठी लेखक, राम मूरत पांडे प्रबंधक, प्रेम बहादुर मौर्य सचिवालय दिल्ली, शिव प्रताप मिश्र पत्रकार, राकेश वर्मा बार एसोसिएशन अध्यक्ष, महेश बंद तिवारी कैप्टन, राजकुमार, लक्ष्मी चंद मिश्र शिक्षक को सम्मानित किया गया।


 समाजसेवी जयंत मिश्र के प्रतिनिधि मुकुल त्रिपाठी ने हाई स्कूल की टॉपर दिव्यांशी अवस्थी खागा और अनुज कुमार साहू फतेहपुर को दस-दस हजार का चेक देकर की सम्मानित किया गया।


बलखंडी में बनेगा बलिदानी पार्क, लिखी जाएगी किताब

फतेहपुर : गंगा तीरे हुए विकास के मंथन में तय किया गया कि गंगा के बलखंडी घाट में देश के लिए बलिदान होने वाले सपूतों की याद में पार्क विकसित किया जाएगा। स्वामी विज्ञानानंद ने कहा कि तीन साल में पार्क को पूरी तरह से विकसित करना है। एक एकड़ क्षेत्रफल वाले पार्क में बलिदानी पट्टिका लगाई जाएगी ।

बलिदानियों की जीवनी संकलित करने के लिए पुस्तक लेखन कमेटी बनाई गई जिसमें महेश चंद त्रिपाठी, सुधाकर अवस्थी, मलखान विश्वकर्मा का शामिल किया गया। स्वामी जी ने बताया कि बलिदानी पार्क में हर साल मेला लगेगा। वीर सपूतों के नाम बनने वाले पार्क को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।

अमृत सरोवरों के संरक्षण के साथ नदियों के संरक्षण पर काम किया जाएगा। नोन नदी के फरवरी व अप्रैल माह में निचली गंगा नहर से पानी छोड़वाने का प्रयास किया जाएगा, जिससे कि जीवों के पीने के पानी सुविधा मिलने के साथ हरियाली बेहतर होगी। पौधारोपण अभियान में कम कीमत पर ट्री गाई दिए जाएंगे।


26 नव॰ 2023

फतेहपुर : डीएम का फरमान–परिषदीय विद्यालयों का संबंधित अधिकारियों से निरीक्षण कराएं, बच्चों की कम उपस्थिति वाले विद्यालयों को करें चिन्हित

फतेहपुर : डीएम का फरमान–परिषदीय विद्यालयों का संबंधित अधिकारियों से निरीक्षण कराएं बीएसए,  बच्चों की कम उपस्थिति वाले विद्यालयों को करें चिन्हित


फतेहपुर Live : बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु शासन की गठित टास्क फोर्स (मध्यान्ह भोजन योजना) एवं जनपद स्तरीय टास्क फोर्स (निपुण भारत मिशन) के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय बैठक कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी सी. इन्दुमती की अध्यक्षता में संपन्न हुई। 


उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप ऑपरेशन कायाकल्प के तहत जनपद में परिषदीय विद्यालय में जो कार्य शेष बचे हैं उनको पूरा कराया जाये। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण शेष है जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि संबंधित अधिकारियों से समन्वय बनाते हुए निरीक्षण कार्य कराया जाये। 


जिन अधिकारियों की आईडी निरीक्षण हेतु जनरेट नही हुई है की आईडी जनरेट कराते हुए निरीक्षण के कार्य शत प्रतिशत पूर्ण कराया जाये। उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों के परिषदीय विद्यालयों के कायाकल्प के लिए बजट निर्धारित हुआ है उसका मांग पत्र भेजकर बजट आवंटन की कार्यवाही पूरी करायें ताकि समय से कायाकल्प का कार्य पूरा हो सके।


 उन्होंने कहा कि जिन परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों, बच्चों की उपस्थिति कम है उसका चिन्हांकित करते हुए उपस्थिति सही करायी जाय। जिन विद्यालयों में शिक्षा की रैंकिंग सही नही में लागातार पर्यवेक्षण करा शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारा जाय। जिन विद्यालयो का खाद्यान्ह का उठान बाकी है का डिप्टी आरएमओ जल्द से जल्द खाद्यान्ह का उठान कराने की कार्यवाही पूरी करे। 


उन्होंने कहा कि परिषदीय विद्यालयों के जर्जर भवनों का निर्माण के लिए 10 भवन लोक निर्माण विभाग व 15 भवन आरईएस कार्यदाई संस्था को निर्माण हेतु दिए गए है। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओ को निर्देशित किया कि गुणवत्तापूर्ण, चरणबद्ध तरीके से कार्य कराना सुनिश्चित करें।

1 अक्टू॰ 2023

फतेहपुर : 02 अक्टूबर 2023 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व० लालबहादुर शास्त्री जी की जयन्ती समारोह आयोजित किये जाने हेतु जनपदीय कार्यक्रम और निर्देश जारी

फतेहपुर : 02 अक्टूबर 2023 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व० लालबहादुर शास्त्री जी की जयन्ती समारोह आयोजित किये जाने हेतु जनपदीय कार्यक्रम और निर्देश जारी 


13 अग॰ 2023

फतेहपुर : सम्मान के साथ तिरंगे को घर में फहराएं, डीएम श्रुति ने जिलेवासियों से की अपील, 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम

फतेहपुर : सम्मान के साथ तिरंगे को घर में फहराएं, डीएम श्रुति ने जिलेवासियों से की अपील13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम


फतेहपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी, मेरा देश 30 अगस्त तक एवं हर घर तिरंगा 13 से 15 अगस्त तक चलेगा। डीएम श्रुति ने शनिवार को जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जन सहभागिता के साथ महोत्सव मनाया जा रहा है।


बताया कि किसी व्यक्ति के घर पर दिन एवं रात में झण्डा फहराने की छूट दी गई है। हर घर तिरंगा कार्यक्रम अवधि में झण्डा फहराने के लिए कुछ निर्देश पालन की अपील करते हुए कहा कि फहराए गए झण्डे की स्थिति सम्मानजनक होनी चाहिए। 


झण्डे का प्रयोग न तो किसी प्रकार के पोशाक, वर्दी के किसी भाग के रूप में किया जाएगा और न ही इसे तकिया, रूमाल, नैपकिन अथवा किसी अन्य ड्रेस सामग्री पर कढ़ाई अथवा मुद्रित नहीं किया जाएगा। झण्डे पर किसी प्रकार के अक्षर नहीं लिखे जाएंगे। 

झण्डे को जानबूझ कर जमीन अथवा फर्श से छूने अथवा पानी में डूबने नहीं दिया जाएगा। झण्डे को जानबूझ कर केसरिया रंग को नीचे की ओर प्रदर्शित करते हुए नहीं फहराया जाएगा। उन्होंने घर-घर तिरंगा फहराने की अपील की है।




4 अग॰ 2023

आजादी का अमृत महोत्सव योजना के समापन समारोह के क्रम में 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम का आयोजन किये जाने विषयक जनपदस्तरीय आदेश / निर्देश जारी

आजादी का अमृत महोत्सव योजना के समापन समारोह के क्रम में  'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम का आयोजन किये जाने विषयक जनपदस्तरीय आदेश / निर्देश जारी



15 मई 2023

फतेहपुर : भृगुधाम भिटौरा में बनेगा विश्व प्रसिद्ध 108 फीट ऊंचा गंगा का मन्दिर, संकल्प सिद्धि धाम का हुआ भव्य शिलान्यास Fatehpur : Sankalp Siddhi Dham Temple Foundation Stone

फतेहपुर : भृगुधाम भिटौरा में बनेगा विश्व प्रसिद्ध 108 फीट ऊंचा गंगा का मन्दिर, संकल्प सिद्धि धाम का हुआ भव्य शिलान्यास 
Fatehpur : Sankalp Siddhi Dham Temple Foundation Stone 


जिले में उत्तर वाहिनी गंगा घाट भिटौरा में विश्व का सर्वाधिक ऊंचा 108 फीट का गंगा मंदिर बनेगा. सोमवार (Monday) को भिटौरा में मंदिर निर्माण के वैदिक रीति-रिवाज से भूमि-पूजन कर शिलान्यास किया गया.


फतेहपुर । भिटौरा विकासखंड के बलखंडी घाट में संकल्प सिद्धि धाम का शिलान्यास केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे व डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव की मौजूदगी में किया गया। बता दें कि गंगा नदी के किनारे 108 फुट के बनने वाले विश्व के सबसे ऊंचे गंगा के मंदिर की आज आधारशिला रखी गई है। 


फतेहपुर जिले में महर्षि भृगु की तपोस्थली बलखंडी घाट भिटौरा में संकल्प सिद्धिधाम नाम से 108 फ़ीट ऊँचा माँ गंगा मन्दिर बनने जा रहा है। जिसके शिलान्यास व भूमि पूजन कार्यक्रम में यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, केन्द्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय, केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह मौजूद रहें। रेवतांचल ट्रस्ट ने उत्तरवाहिनी गंगा के पावन महत्व को समझते हुए इस स्थान को संकल्प सिद्धि धाम बनाने की कार्ययोजना तैयार की है।


इस स्थान को इको टूरिज्म के रूप में विकसित किया जायेंगा जो पिछड़े जनपद के विकास में सहायक होंगा। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने बताया कि भृगुधाम की तपोस्थली में संकल्प सिद्धि धाम की स्थापना हो रही है। यहां माँ गंगा उत्तर की ओर बहती है और भारत की संस्कृति से जुड़ा हुआ स्थान है। यह धाम एक दिन भारत की संस्कृति का केंद्र बनेंगा और यहां से हमारी सांस्कृतिक विचारधारा व धर्म को उन्नयन करने के हर मार्ग खुलेंगे।


कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया. कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत जिले की सांसद (Member of parliament) व केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने रुद्राक्ष की माला पहनाकर व तुलसी का पौधा, बुके, अंगवस्त्र देकर स्वागत किया.


इसकी आधारशिला केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री महेन्द्र नाथ पाण्डेय, उपमुख्यमंत्री (Chief Minister) बृजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, विधायक खागा कृष्णा पासवान, विधायक जहानाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल, विधायक बिन्दकी जयकुमार सिंह जैकी, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, स्वामी अखिलेश्वर दास महाराज, पूर्व राज्यमंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह, पूर्व विधायक विक्रम सिंह समेत अन्य पदाधिकारियों एवं अधिकारियों की उपस्थिति में रखी गयी.

  
रेवांताचल ट्रस्ट के अध्यक्ष आलोक पाण्डेय ने बताया कि रेवांताचल ट्रस्ट की ओर से उत्तर वाहिनी गंगा के रूप में भृगु ऋषि की तपोभूमि के रुप मे विख्यात भिटौरा में 108 फीट के मन्दिर का निर्माण किया जाएगा. अक्षांश और देशांतर का योग 108 डिग्री होता है. उन्होंने बताया कि मन्दिर में माँ गंगा की मूर्ति व भगवान शिव विराजमान होंगे. मन्दिर के बाहरी भाग को 365 कलाकृतियों से सुसज्जित किया जाएगा, जो एक भव्यता का अलौकिक स्थान होगा और पर्यटन के रूप विकसित होगा.


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि यह धरती वीर योद्धा ठा0 दरियाव सिंह, जोधा सिंह अटैया, गणेश शंकर विद्यार्थी, सोहनलाल द्विवेदी की पुण्य जन्मस्थली में संकल्प सिद्धि धाम का निर्माण हो रहा है. यह संस्कार और सेवाओं का केन्द्र बनेगा. कुछ देश अपनी सभ्यता को बनाये रखे हैं, जिसमें भारत देश का नाम अपनी सभ्यता को अनवरत बनाये रखने की पहचान है.


उप मुख्यमंत्री (Chief Minister) ब्रजेश पाठक ने कहा कि हमारी संस्कृति के साथ सभ्यता से जुड़ी है, भागीरथी ने अपने पूर्वजों को तारने के लिए माँ गंगा को धरती पर लाये हैं, भगवान शिव ने माँ गंगा की गति को संभाला. हमारी संस्कृति पर अनेकों हमले हुए हैं फिर भी हमारी संस्कृति अनवरत बनी रही.


केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि संकल्प से सिद्धि की ओर जाना हमारे प्रधानमंत्री का जो सपना है वह पूरा होगा. फतेहपुर की तपोभूमि में यह संस्कार की पूँजी इस धाम के माध्यम से विकसित होगी और फतेहपुर का नाम पूरे विश्व मे विकसित होगा.


महर्षि भृगु की तपोस्थली होने के कारण इस स्थान का नाम भृगुठौरा पड़ जिसे अब भिटौरा के नाम से जाना जाता है। रेवतांचल ट्रस्ट ने उत्तरवाहिनी गंगा के पावन महत्व को समझते हुए इस स्थान को संकल्प सिद्धि धाम बनाने की कार्ययोजना तैयार की है। चालीस बीघे भूमि में मंदिर निर्माण के साथ ज्योतिष अनुसंधान पीठ इको टूरिज्म, डाल्फिन दर्शन केंद्र सहित अन्य निर्माण कार्य कराया जाना है। 


रेवताचंल ट्रस्ट की प्रबंध निदेशक ज्योतिषाचार्य डा. मनोरमा ने बताया कि तीन साल में मंदिर भव्य आकार ले लेगा। कहा कि इस स्थान को ईको टूरिज्म के रूप में विकसित किया जाएगा जो कि पिछड़े जनपद के विकास में भी सहायक होगा। कहा कि ज्योतिष का आधार भृगु संहिता है। यहां पर देश के विद्वान ज्योतिषाचार्यों द्वारा ज्योतिष पर अनुसंधान किया जाएगा। 


नमामि गंगे का दिखेगा स्वरूप : गुजरात कैडर के आइएएस अधिकारी आलोक कुमार पांडेय कहा कि रेवतांचल ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित संकल्प सिद्धि धाम में नमामि गंगे का स्वरूप दिखेगा। गंगा को अविरल व निर्मल रखने की पहल के साथ धर्म-अध्यात्म व संस्कृति का संगम रहेगा। इस पवित्र स्थान को इतना सुरम्य व मनोहारी बनाया जाएगा यह देश व प्रदेश के मुख्य पर्यटक स्थलों में स्थान बनाएगा।

27 मार्च 2023

फतेहपुर Live : पोषण पखवाड़े को मनाते हुये विद्यालयों में Millets (मोटा अनाज) के उपभोग हेतु प्रोत्साहन एवं जागरुकता के सम्बन्ध में आदेश जारी

फतेहपुर Live :  पोषण पखवाड़े को मनाते हुये विद्यालयों में Millets (मोटा अनाज) के उपभोग हेतु प्रोत्साहन एवं जागरुकता के सम्बन्ध में आदेश जारी